पुलिस लाईन में जीवांश ब्लड बैंक का रक्तदान कैम्प

Share

पुलिस लाईन में जीवांश ब्लड बैंक का रक्तदान कैम्प,

पुलिस लाईन मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा. विपिन ताडा के निर्देशन में जीवांश ब्लड बैंक व्हाईट हाउस  द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड कैम्प का आयेजन किया गया । ब्लड कैम्प की शुरूआत  राघवेन्द्र कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायत/लाइन्स द्वारा फीता काट कर की गयी । जीवांश ब्लड बैंक के डा0 अनिल नौसरान द्वारा ब्लड देने वाले पुलिस कर्मियों का ब्लड देने से पहले हीमोगलोबिन चैक कर ही ब्लड लिया गया और ब्लड देने वाले पुलिस जवानों का निशुल्क LFT, KFT CBC VIRAL MARKAAR का टेस्ट किये जाने के लिये सैम्पल लिया गया और बताया गया कि ब्लड से पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यकता पड़ने पर आवश्यकतानुसार निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा और यदि किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के किसी पारिवारिक सदस्य को ब्लड की आवश्यकता या जरूरत पडती है तो उसे भी आवश्यकतानुसार निर्धारित सरकारी दर पर ही ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा ब्लड कैम्प में जनपद के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 52 यूनिट रक्तदान किया रक्तदान कर्ता पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को जीवांश ब्लड बैंक डा0 अनिल नौसरान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान जीवांश ब्लड बैंक के डा. अनिल नौसरान सहायक स्टाफ अविनाश कुमार, सुहेब खान, अक्षय पाल, रोहित शर्मा सुहैल खान उपस्थित रहे । रक्तदान शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कराने तथा उससे सम्बन्धित समस्त तैयारी पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिहं द्वारा पूर्ण करायी गयी और इस सम्बन्ध में जवानो को जागरूक किया गया ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *