महिला अफसर की गाड़ी पर चढ़ाई बुलेरो,
नहीं आया कोई मदद को, भाजपा नेता की मदद से मौके से भाग रहा आरोपी दबोच
मेरठ/ जनपद के सबसे समझे जाने वाले सुरक्षित आयुक्त आवास पर रोडरेज की घटना ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार की देर शाम मवाना रोड से आ रहे दरोगा पुत्र बताए जा रहे एक युवक ने अपनी बुलेरो कार आयुक्त आवास चौराहे की ओर जा रही पीएनबी की महिला अधिकारी की गाड़ी पर चढ़ा दी। महिला अधिकारी व कार में सवार उनकी साथी ने अपनी कार रोड साइड में कच्चे में उतार दी। वह कुचले जाने से बाल-बाल बचीं। मिली जानकारी के अनुसार डिफैंस कालोनी निवासी पीएनबी साकेत शाखा में तैनात संभल निवासी एक महिला अधिकारी अपनी दोस्त के साथ कार से वाया मवाना रोड सिविल लाइन की ओर जा रही थीं। उनकी गाड़ी आयुक्त आवास चौराहे पर जैसे ही पहुंची वहां रेड लाइट हो गयी। इनकी कार के पीछे सफेद रंग की बुलेरो संख्या यूपी-15-4419 आ रही थी जो किसी दरोगा पुूत्र की बतायी जाती है। इस बुलेरो के पीछे भाजपा नेता दीपक शर्मा आ रहे थे। आयुक्त आवास के समीप बुलेरो चला रहे शख्स ने महिला अधिकारी की गाड़ी पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। उनकी गाड़ी बुरी तरह से डेमेज हो गयी। उन्होंने अपनी गाड़ी रोड साइड कच्चे में नीचे उतार ली। इस बीच चौराहे पर ग्रीन लाइट हो गयी। महिला अधिकारी इससे पहले अपनी गाड़ी से उतर चुकी थी। वह पीछे भी भागी लेकिन बुलेरो लेकर आरोपी तेजी से भाग गया। महिला अधिकारी के साथ चल रही युवती ने गाड़ी ड्राइव करते हुए सीएमओ आॅफिस के सामने बुलेरो को ओवरटेक कर रोक लिया। इस बीच भाजपा नेता दीपक शर्मा भी वहां पहुंच गए। भीड़ जमा हो गयी। भाजपा नेता ने बुलेरो सवार को नीचे खींच लिया। इस बीच महिला अधिकारी ने दरोगा पुत्र बताए जा रहे शख्स की जमकर खबर ली। दरोगा पुत्र बताया जा रहा शख्स नंगलामल निवासी है। दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचने में पूरे बीस मिनट लगा दिए। आरोपी व पीड़ित दोनों को पुलिस सिविल लाइन थाना ले गयी। वहां उनके बीच समझौता करा दिया गया।