बोम्बे बाजार में दो दुकानों में चोरी, मेरठ के छावनी क्षेत्र स्थित सदर बोम्बे बाजार में दो दुकानों से लाखों की चोरी कर बदमाश चंपत हो गए। चोरी की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सदर पुलिस जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल ने सीओ सदर एएसपी से चोरी की वारदात को शीघ्र खुलासे की मांग की है। अमित बंसल खुद भी मौका ए वारदात पर पहुंचे। बोम्बे बाजार की जिन दो दुकानों में चोरी की वारदात अंजाम दी गयी है, उनके मालिकों से भी वह मिले तथा सदर व्यापार मंडल के महामंत्री के तौर पर उन्होने हर संभव सहायता का वादा किया। बोम्बे बाजार में रूपेश व प्रकाश की बिजली की दुकान हैं। उनकी दुकान पैलेस सिनेमा वाली बिल्डिंग में हैं। दुकान के मालिक ने बताया कि शनिवार देर रात करीब डेढ बजे पैलेस सिनेमा वाली साइड से बदमाशों ने दुकान की दीवार में कूमल किया। दुकान में रखा करीब 83 किलो कापर व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। इस कोपर की ही कीमत करीब 85 हजार आंकी जा रही है। इसके अलावा अन्य सामान की कीमत अलग है। इसी प्रकार दूसरी दुकान में भी कूमल कर बदमाश भीतर दाखिल हुए। यहां से भी काफी सामान चोरी कर ले गए। इन दोनों दुकानों में बदमाशों की कारगुजारी व चोरी की वारदात की जानकारी रविवार सुबह करीब आठ बजे जब दुकान खोली गयी तब पता चल सकी। पैलेस सिनेमा से सटे दुकान की दिवार में कूमल था। दुकान खोलने वाले स्टाफ ने दुकान मालिक को इसकी जानकारी दी। दुकान स्वामी ने सूचना दी तो तत्काल थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौका मुआयना किया। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गयी है। सीसीटीवी में बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। सदर पुलिस बदमाशों की सुरागकशी में लग गयी है।