बी पी मण्डल जी की जयंती मनाई, मेरठ: अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने सुभाषनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार द्वारा गठित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी की 104वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट ने बीपी मंडल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 अगस्त 1918 में बनारस में हुआ था दुर्भाग्य है कि जिस दिन बीपी मंडल का जन्म हुआ अगले दिन इनके पिता रासबिहारी लाल मंडल का निधन हो गया। बीपी मंडल मूलत: मधेपुरा, बिहार के रहने वाले थे वे 1952 में पहली बार मधेपुरा से बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए व 1968 में बिहार के मुख्यमंत्री बने 1 जनवरी 1979 को बीपी मंडल को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया उन्होंने पिछड़ी जातियों की पहचान कर ओबीसी को सरकारी सेवाओं और केन्द्रीय व उच्च शिक्षण संस्थानों में 27 प्रतिशत कोटा लागू किया गया इनका निधन 13 अप्रैल, 1982 को पटना में हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, मुनीश पटेल, अलका पटेल, वीरेंद्र चौधरी, दीपा लोधी, रविंद्र कुमार, बलीचंद पाल, पंकज वर्मा, बलराम चौधरी,पवन वर्मा,गौरव पटेल,फौलाद कुरेशी,सोमपाल, यामीन खान,अखिलेश वर्मा, राकेश, नितिन गुप्ता, पंकज वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इामें बड़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे।