बीएसए से मिले शिक्षक नेता, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मेरठ इकाई द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के चयन वेतनमान मृतक आश्रित शिक्षकों के परिवार जनों की ग्रेजुएटी आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया गया और यह भी कहा कि आप लोग शिक्षक समस्याओं के लिए समय समय पर अवगत कराते रहें । प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार त्यागी अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह तोमर मंत्री, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश कुमार उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता कोषाध्यक्ष,गुरुदत्त जायसवाल प्रचार मंत्रीऔर मेरठ मंडल के पूर्व मांडलिक मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह नैन उपस्थित रहे।