दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर विचार गोष्ठी

दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर विचार गोष्ठी
Share

दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर विचार गोष्ठी, मेरठ। पं0 दीन दयाल  उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आई0आई0एम0टी0 ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता धनन्जय  विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेरठ एवं आलोक जी सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलन किया। विचार गोष्ठी के आरम्भ में डॉ0 मयंक अग्रवाल ने अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन से जुड़ी एक घटना का लघु नाटिका के रूप में बहुत सुन्दर मंचन किया। धनन्जय ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी एक महान चिन्तक एवं संगठनकर्ता थे। उन्होनें भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। वे नितान्त सरल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है। पं0 दीन दयाल जी शिक्षक वर्ग एवं छात्र वर्ग दोनो के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 नीरज शर्मा जी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ0 नीरू चौधरी ने किया। इस अवसर पर संस्था के विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज, डॉ0 रचना त्यागी, डॉ0 अमित कुमार, रूबी सिंह, डॉ0 गौरव शर्मा, अर्जुन सिंह, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 देवेश गुप्ता, डॉ0 अनुराधा त्यागी, के0के0 कौशिक उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *