बुके देकर क्रिसमस की बधाई, सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के सदस्य ऐनुद्दीन शाह की अध्यक्षता में सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य रेव० ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन तथा सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर गैल से मिले। उन्हें बुके देकर क्रिसमस की बधाइयां दी और विश्व में शांति व अमन बना रहे उसके लिए प्रभु से कामना की इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन, ललित नौटियाल व अजय एंथनी मौजूद रहे।