कारोबारी की बेटी से दोस्त ने की बुरी हरकत,
मेरठ/ एक निजी यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस फर्स्ट इयर की छात्राको दोस्त पर विश्वास में दगा मिला। आरोप है कि उसको नशीला पदार्थ देकर बुरी हरकत की। इतना ही जब छात्रा होश में आयी तो आरोपी ने मुंह खोलने पर उसको धमाकना शुरू कर दिया और कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो जिंदगी बर्बाद कर देगा। आरोप है कि उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दिल्ली के एक रियल एस्टेट कारोबारी की पुत्री शहर के निजी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की छात्रा है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए छात्रा ने बताया कि 20 फरवरी की शाम वह विश्वविद्यालय कैंपस में बैठी थी। तभी साथ पढ़ने वाला छात्र देव उत्कर्ष सागर कोल्डड्रिंक लेकर आया और उसे पीने के लिए दी। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ था, जिसे पीकर वह बदहवास हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इस दौरान छात्रा ने विरोध करने का प्रयास भी किया, लेकिन देव उत्कर्ष जबरन गलत हरकत करता रहा। इसके बाद छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में चली गई। होश आने पर देव उत्कर्ष का फोन उसके पास आया। छात्रा ने आरोपी की गलत हरकत की शिकायत करने की चेतावनी दी। आरोप है कि इस पर उसने धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो बुरा अंजाम होगा। इससे छात्रा दहशत में आ गई। देव उत्कर्ष एक ट्रांसपोर्टर का बेटा बताया जा रहा है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।