CAEHS में डा. नौसरान का स्वागत, कैश कॉलेज रूडकी रोड मेरठ में आयोजित मॉडल कंपटीशन को जज करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल नौसरान को आमंत्रित किया। कॉलेज पहुंचने पर बच्चों ने तिलक लगाकर व डॉ एस के गर्ग डायरेक्टर कैश कालेज ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद डॉ अनिल नौसरान ने सभी छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ को एक स्वास्थ्य जागरूकता के ऊपर व्याख्यान दिया । जिसको सभी ने प्रशंसा की । उसके उपरांत छात्र व छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया । और उनमें से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान घोषित किया। इस अवसर पर डॉ मेघा सिंह, डॉक्टर निशा, डॉ शालू, डॉक्टर प्रकृति, डॉ सोनल व श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी एक परिचय डा. नौसरान का: आईएमए के पूर्व सचिव व शहर के नामी पैथालॉजिस्ट डा. अनिल नौसरान का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। देश भर के साइकिलस्टों में उनहोंने बहुत तेजी से पहचान बनायी है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जब पूरी दुनिया सांसों के लिए एडियां रगड़ रही थी, तब डा. नौसरान ने देश और दुनिया को इम्युनिटी का सबक सिखाया। उन्होंने बताया कि यदि इम्सुनिटी दुरूस्त है तो कोरोना क्या उसका बाप भी कुछ नहीं बिगाड सकता, डा. नौसरान ने यह केवल कहा ही नहीं बल्कि करके भी दिखा दिया। कोरोना वायरस के डर से जब पूरी दुनिया घरों में दुबकी थी तब डा. नौसरान साइकिल से देश को नाप रहे थे। यह सफर उनका आज भी जारी है। कोरोना से लडने के लिए वो एक ही बात कहते हैं कि स्वस्थ्य रहो, सादा जीवन उच्च विचार। युवाओं को वह संदेश देते हैं कि देर तक जागना उचित नहीं। वो सुबह जल्दी करीब चार बजे उठकर घूमने जाने की बात कहते हैं। उनका कहना है कि बेतहर तो यह होगा कि साइिकल पर लांग ड्राइव के लिए निकल जाएं।