शोभित मिश्रा परशुराम जयंती अतिथि, मेरठ रत्न और हिन्दू समाज का ब्राह्मण चेहरा वृंदावन वाले बांके बिहारी के अन्नय भक्त शोभित मिश्रा परशुराम जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एक दो नहीं अनेक संस्थाओं ने जो परशुराम जयंती के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, उन्होंने शोभित मिश्रा को अपने यहां आमंत्रित किया है। सभी चाहते हैं कि शोभित मिश्रा उनके यहां बतौर मुख्य अतिथि शामिल हों। शोभित मिश्रा ने किसी को भी निराश नहीं किया है। श्री परशुराम परिवार की तरफ से 3 मई को भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस पर विशाल भंडारा वह हवन पूजा कार्यक्रम स्थल इंदिरा चौक शास्त्री नगर मैं कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में पंडित शोभित मिश्रा मेरठ रत्न को निमंत्रण पत्र देने के लिए पंडित सुशील शर्मा, पंडित अमित शर्मा, पंडित राजेंद्र शर्मा, पंडित आशु शर्मा, पंडित बबलू शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, पंडित अभिषेक शर्मा, पंडित शुभम शर्मा आदि ने पहुंचकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। शोभित मिश्रा ने बताया कि धर्म कार्य के लिए वह हमेशा तत्तपर रहते हैं, खासतौर से यदि कोई कार्य ब्राह्म समाज के लिए किया जाना हो, उसके लिए हमेशा उनकी ओर से स्वागत है। हिन्दू समाज के सभी कार्य में वह उत्साह से भाग लेते हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा आनंद वृंदावन धाम प्रभु श्री बांक बिहारी की सेवा में आता है। उन्होंने बताया कि बांके बिहारी की देहरी पूजन उनको सबसे ज्यादा प्रिय है। हमेशा उनका प्रयास रहता है कि बांके बिहारी के श्रीचरणों की सेवा यूं ही निरंतर करते रहें। इसमें उन्हें अनुपम आनंद की अनुभूति होती है। यह उनके लिए बेहद आनंददायक होता है। वहीं दूसरी ओर यदि वृदावन और बांके बिहारी धाम की यदि बात की जाए तो वहां भी तमाम लोगों को मेरठ रत्न शोभित मिश्रा के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है। बांक बिहारी धाम के सभी लोग शोभित मिश्रा को बहुत आदर करते हैं। उन्हें ह्दय से सम्मान देते हैं।