दूर-दराज से छावनी रामलीला देखने पहुंचे

दूर-दराज से छावनी रामलीला देखने पहुंचे
Share

दूर-दराज से छावनी रामलीला देखने पहुंचे, गुरुवार को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी भैंसाली मैदान में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया । भैंसाली मैदान में हो रही रामलीला को देखने के लिए केवल मेरठ ही नहीं बल्कि दूर दराज से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि यहां श्रद्धालुओं के लिए स्थाना की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली से मेरठ अपनी रिश्तेदारी में आए एक परिवार के सदस्य जो रामलीला देखने के लिए भैंसाली मैदान पहुंचे थे उन्होने बताया कि मेरठ सदर में निकली शिव बारात और जो राम लीला चल रही है उसकी चर्चा दूर दूर तक है। उसी को सुनकर वो लोग भी यहां आने से खुद को रोक नहीं सके। जितना सुना था उससे भी शानदा आयोजन है। इसके लिए उन्होंने छावनी राम लीला कमेटी की भी तारीख की। वहीं दूसरी ओर  आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: श्री मुकेश अग्रवाल, संयम महाजन, आशीष प्रताप सिंह, दीपक कुमार गर्ग, प्रदीप गर्ग रहे। पूजनकर्ता: कैलाश चंद गौरव बंसल, श्रीनिवास बंसल, सरित बंसल तुषार गुप्ता रहे। दीप प्रज्ज्वलित: राकेश कुमार, वरुण गुप्ता, दिनेश साहू, प्रमोद गर्ग ने किया आरतीकर्ता: अजय गोयल राहुल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, पवन वर्मा, कपिल शर्मा व  संजीव अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि: अमित चौधरी, कपिल अग्रवाल, प्रवीण अरोड़ाच विनोद बिंदल, मनोज अग्रवाल  व आलोक शर्मा थे।  विशिष्ठ अतिथि: अमित कुमार गुप्ता, पुनीत आज्ञा, अंकुर साहरन, पुष्पेंद्र कुमार, पदम सिंह लोधी, बोधराज सिंह ,लोकेश लोधी, हितेश मित्तल व  श्रीमती गीता रानी रहे।
आज की लीला में सर्व प्रथम देवासुर संग्राम को लाइट एंड साउंड के मध्यम से ( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ देवासुर संग्राम , श्री राम जन्म , श्री हनुमान बाल लीला , ताड़का वध, अहिल्या उद्धार की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
आज भगवान श्री राम जी के जन्म पर दोहा : सुर समूह बिनती करि पहुंचे निज निज धाम ।
जगनिवास प्रभु प्रगते अखिल लोक विश्राम। ( अर्थात : देवताओं के समूह विनती करके अपने-अपने लोक में जा पहुंचे समस्त लोकों को शांति देने वाले जगदधार प्रभु प्रकट हुए )
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा आयुध भुज चारी भूषन वनमाला नयन विशाला शोभा सिंधु खरारी
( अर्थात दिनों पर दया करने वाले कौशल्या जी के हितकारी कृपालु प्रभु प्रकट हुए मुनियों के मन को हरने वाले उनके अद्भुत रूप का विचार करके माता हर्ष से भर गई नेत्रों को आनंद देने वाला मेघ के समान श्याम शरीर था चारों भुजाओं में अपने आयुध थे आभूषण और वनमाला पहने थे बड़े-बड़े नेत्र थे इस प्रकार शोभा के समुद्र तथा खर राक्षस को मारने वाले भगवान प्रकट हुए )
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया आज 3/10/24/ गुरुवार को अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव लड्डू वितरण व आरती कर मनाया साथ ही ताड़का के पुतले का दहन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन, मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल,  कोषाध्यक्ष विजय गोयल, स्वागत अध्यक्ष नितिन बालाजी, सुमित गोयल, आशीष बंसल,  देवेंद्र गोयल,  मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता  मनु, पारस गोयल, संगीता श्रीवास्तव, संयोजक सुशील बाबा, अशोक गुप्ता, दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *