जब भक्त के लिए चाकरी करनी पड़ी बांके बिहारी को

जब भक्त के लिए चाकरी करनी पड़ी बांके बिहारी को
Share

जब भक्त के लिए चाकरी करनी पड़ी बांके बिहारी को, जो चाहें कर दे बांक बिहारी, श्रीधाम वृंदावन की अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी और श्री राधा जी के ह्दय बल्लभ स्वरूप बांके बिहारी जो चाहे जब चाहें कुछ भी लीला दिखा दें। मेरठ के  एक  गांव में कृष्ण भगवान के परम भक्त  रास बिहारी मास्टरजी स्कूल में बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाते।
अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों में अच्छे संस्कार देते। प्रभु का हर पल चिंतन करते रहते।
मास्टरजी हर पूनम को बांके बिहारी व उनकी अधिष्ठात्री श्रीराधा रानी  के दर्शन के लिए जाते।
स्कूल में उन्होंने बच्चों को इतना होशियार बना दिया था कि जिस दिन मास्टरजी  दर्शन के लिए जाते उस दिन विद्यार्थियों में से ही कोई एक बाकी स्कूल के विद्यार्थियों को बहुत अच्छी तरह से पढाता।
इस प्रकार अच्छी तरह से स्कूल की नौकरी और ठाकुर जी की भक्ति से  मास्टरजी का जीवन अच्छा चल रहा था।
गांव के कुछ ईर्ष्यालु लोगों ने शिक्षणाधिकारी से मास्टरजी की शिकायत की कि हमारे गांव के मास्टरजी बच्चों को पढ़ाने के बदले ठाकुर जी के दर्शन के लिए चले जाते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई खराब होती है।
दो बार जांच करने के लिए शिक्षणाधिकारी के आफिस से कुछ साहब आए पर उस दिन पूनम न होने के कारण  मास्टरजी स्कूल में हाजिर थे…
और स्कूल की प्रार्थना और बच्चों की पढ़ाई और संस्कार देखकर जांच अधिकारी बहुत खुश हुए और ईनाम देकर गये।
गांव के लोगों को जब इस बात का पता चला तो सभी ने निश्चय किया फिर से शिकायत की जाय इस बार स्पष्ट शब्दों में पूनम के दिन जांच की जाए ऐसा लिखा गया जिससे मास्टरजी हाथों-हाथ पकड़े जाएं…
और इस बार शिक्षणाधिकारी स्वयं जांच के लिए आएं इस बात पर जोर दिया गया।
पूनम के दिन सुबह की पहली ट्रेन में मास्टरजी ठाकुर जी के दर्शन के लिए निकल गये।
दूसरी ओर ठीक 11 बजे स्कूल में जांच के लिए शिक्षणाधिकारी साहब गांव में आए। गांव के लोगों ने शिक्षणाधिकारी साहब का स्वागत किया।
मास्टरजी की पत्नी को जब इस बात का पता चला गांव में जांच के लिए साहब आए हैं और मास्टरजी ठाकुर जी के दर्शन के लिए गए हैं।
तुरंत वह दौड़ती दौड़ती घर में गयी ठाकुर जी की मूर्ति के समक्ष घी का दीपक जलाया और ठाकुर जी से कहने लगी…
हे रणछोड़नाथ मेरे पति की नौकरी चली जाए उसकी मुझे कोई चिंता नहीं पर कल सुबह जब यह बात सभी को पता चलेगी कि आपके दर्शन करने गए मास्टरजी की नौकरी चली गई तो आप पर कौन भरोसा करेगा.?
हे ठाकुरजी हमारी लाज रखना।
दूसरे ही क्षण ठाकुरजी की मूर्ति में से साक्षात ठाकुरजी अपने भक्त की लाज रखने के लिए मास्टरजी का रूप धारण कर गांव के स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लग गये…
जैसे ही गांव के लोग और शिक्षणाधिकारी जांच करने के लिए आए उन्होंने देखा मास्टरजी आंखें बंद करके कृष्ण की प्रार्थना गा रहे हैं और बच्चे उतनी ही सुंदरता से उनके पीछे पीछे गा रहे हैं।
प्रार्थना पूरी होने के बाद मास्टरजी के रूप में आए भगवान ने कहा.. साहब मुझे पहले खबर कर दी होती तो आप सभी के स्वागत की अच्छे से तैयारी करता।
शिक्षणाधिकारी ने बच्चों से प्रश्न पूछे होशियार बच्चों ने सभी प्रश्नों का विस्तार से अच्छे से जवाब दिए।
बच्चों की शिक्षा और संस्कार देखकर शिक्षणाधिकारी साहब बहुत खुश हुए।
शिक्षणाधिकारी साहब ने मास्टरजी को इनाम देने की घोषणा की। गांव के लोग अंदर ही अंदर जल कर राख हो गये।
सही घटना तो अब घटती है…
शिक्षणाधिकारी खुश होकर  लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं.. अचानक सामने से ठाकुरजी का दर्शन करके मास्टरजी ट्रेन से उतरे..
मास्टरजी को देख शिक्षणाधिकारी चौंक गये ?
मास्टरजी भी शिक्षणाधिकारी को देखकर घबरा गये, घबराते हुए कहने लगे साहब मुझे अगर पता होता कि आज आप आने वाले हैं तो मैं ठाकुरजी के दर्शन के लिए नहीं जाता।
शिक्षणाधिकारी साहब ने कहा आप मजाक कर रहे हैं ? मैं आपके स्कूल में जांच करने गया आप खुद पूरे दिन हमारे साथ रहे ?
ये सब क्या है ? मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है ?
मास्टरजी की आंखें भर आईं और रोते रोते कहने लगे साहब मैं समझ गया..
मेरे भगवान ने मेरी लाज रखने के लिए, मेरी नौकरी बचाने के लिए मेरे ठाकुरजी कृष्ण भगवान को मास्टरजी बनकर नौकरी करनी पड़ी..
वाह मेरे ठाकुरजी, भक्तों के लिए आप कितने रूप धारण करके उनका काम करते हैं।
शिक्षणाधिकारी और गांव के लोगों ने जब सारी वास्तविकता सुनी सभी की आंखों से आंसू निकल पड़े।
मास्टरजी ने तुरन्त एक कागज निकाला और उस पर अपना इस्तीफा लिखकर शिक्षणाधिकारी को देते हुए बोले मेरे बदले मेरे ठाकुरजी को नौकरी करनी पड़े ऐसी नौकरी मुझे नहीं करनी है।
शिक्षणाधिकारी साहब ने और गांव के लोगों ने बहुत समझाया, गांव के लोग अपनी भूल पर पछताने लगे मास्टरजी से माफी मांगने लगे।
मास्टरजी स्कूल में गये जिस कुर्सी पर मुरलीधर भगवान श्री कृष्ण मेरे ठाकुरजी बैठे थे उसकी चार परिक्रमा कर उसे प्रणाम कर चौंधार आंसुओं से रोने लगे…
हे मेरे नाथ अखिल ब्रह्माण्ड के मालिक आज आपको मेरे जैसे तुच्छ मानव के कारण मास्टर का रूप धारण कर नौकरी करनी पड़ी।
हे प्रभु आज़ आपने यह साबित कर दिया कि आप अपने भक्तों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हो, वाह मेरे ठाकुरजी वाह..!! जय श्री बांके बिहारी जी यह श्री राधा रानी जी..

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *