पावर में अब छिनेगा प्रमोशन

पावर में अब छिनेगा प्रमोशन
Share

पावर में अब छिनेगा प्रमोशन , पावर कारपोरेशन अब अपनों को भी झटका
नया नियम लागू हुआ तो एकाउंट सेक्शन के सैकड़ों कर्मी प्रमोशन से हो जाएंगे वंचित
-उ.प्र. राज्य विद्युत परिषद लेखा कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा, एमडी पावर को लिखा पत्र
मेरठ&\उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अभी तक केवल उपभोक्ताओं को ही झटना दे रहा था, लेकिन बार पावर कारपोरेशन अपनों को यानि महकमे के एकाउंट सेक्शन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को झटके की तैयारी में हैं। या कहें कि झटका देने का फैसला कर चुका है। प्रदेश भर में पावर तमाम डिस्कॉम में एकाउंट सेक्शन में काम करने वाले इसको लेकर परेशान हैं। अकेले पीवीवीएनएल की यदि बात की जाए तो यहां भी एकाउंट सेक्शन के ऐसे करीब 75 कर्मचारी हैं जिनके हक पर को छीनने की तैयारी कर ली गयी है।
पुरजोर विरोध एमडी को पत्र
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लेखा कर्मचारी संघ पश्चिमांचल वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के नेताओं ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर अध्यक्ष विवेक वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल व मोहित सिंह, महामंत्री महेन्द्र दास, मंत्री नितिन प्रजापति, संयुक्त मंत्री संतोष कुमार झा, संगठन मंत्री पंकज खन्ना, कोषाध्यक्ष रितिन पंवार आदि ने पीवीवीएनएल के अन्य कर्मचारी नेताओं से भी इसको लेकर बैठक में चर्चा की। उस बैठक में पीवीवीएनएल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता दिलमणी थपलियाल से भी चर्चा की गयी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पुरानी प्रथा ही लागू रखने जाने की मांग की। दिलमणी थपलियाल ने बताया कि नया सिस्टम लागू होने के बाद एकाउंट सेक्शन के जिन कर्मचारियों का प्रमोशन का इंतजार है, उनके अरमानों पर पानी फिर जाएगा। ऐसे कर्मचारी जो सालों से महकमे की सेवा कर रहे हैं और प्रमोशन का इंतजार है उनके हक पर भी डाका डाला दिया जाएगा। इसके बाद पीवीवीएनएल समेत तमाम डिस्कॉम में एकाउंट सेक्शन में सीधी भर्ती से की जाएगी। अब तक लेखा लिपिक, सहायक लेखाकार, लेखाकार, सहायक लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी, उप मुख्य लेखाधिकारी व उप महाप्रबंधक के पद पर प्रमोशन के जरिये पहुंच जाते थे, लेकिन यह व्यवस्था समाप्त की जा रही है और इसी का विरोध उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लेखा कर्मचारी संघ पश्चिमांचल वितरण निगम लिमिटेड मेरठ कर रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *