ज्वैल थीफ की तलाश में मुंबई में डेरा, मेरठ / बीते शुक्रवार को तीन किलो सोना लेकर भागने वाले मराठा कारीगर उत्तम राठौर का मुंबई में ठिकाने का तो पता चल गया है, लेकिन करीब ढाई करोड़ का सोना लेकर भाग वाले का सुराग नहीं लगाया जा सका है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि शनिवार की रात को मेरठ के थाना देहलीगेट से जो पुलिस टीम रवाना हुई थी, वो रविवार की शाम को मुंबई में पहुंची। वहां पहुंचते ही भागदौड़ कर किसी प्रकार उत्तम राठौर के ठिकाने तक पुलिस जा पहुंची। हालांकि कुछ का यह भी कहना है कि उत्तम राठौर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, लेकिन एसपी सिटी ने इससे इंकार किया है। इस बीच शहर सराफा बाजार के कई अन्य कारोबारी भी रविवार को थाना देहलीगेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर दस किलो सोना और ऐसा है जो उत्तम राठौर लेकर भागा है। फिलहाल पुलिस ने इनकी तहरीर पर मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित कारोबारियों का कहना है कि पुलिस कह रही है कि जो एफआईआर चांद की तहरीर पर दर्ज की है उसी में बाकि अन्य तहरीर मर्ज कर दी जाएं। लेकिन कारोबारी चाहते हैं कि उनकी तहरीर पर अलग से मुकदमा दर्ज हो।