बद से बदत्तर हैं माधवपुरम वार्ड 48 के हालात

बद से बदत्तर हैं माधवपुरम वार्ड 48 के हालात
Share

बद से बदत्तर हैं माधवपुरम वार्ड 48 के हालात, नगर आयुक्त, मेरठ नगर निगम वार्ड 48 के हालात नरक से भी बदत्तर हैं। लोग पूछ रहे हैं कि नगर निगम उन्हें किस जुर्म की सजा दे रहा है। यहां की समस्याओं को लेकर गुरूवार को एक ज्ञापन सपा नेता अफजाल सैफी के नेतृत्व में निगम के तमाम अफसरों को दिया गया ताकि किसी की तो नींद टूटे। अफजाल ने बताया कि जिन्हें ज्ञापन दिया गया उनमें  नगरायुक्त,  अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त नगर, मुख्य महाप्रबंधक जल, सहायक अभियंता जल नगर, अवर अभियंता जल, संजीव सिंह ठेकेदार सीवर वार्ड 48 माधवपुरम, राजेंद्र सिंह सैनी प्रभारी, अजय सिंह सीवर सफाई मित्र शामिल हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि  वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1b में जगह जगह सीवर लबालब भर गए हैं, जिस कारण सीवर का पानी गलियों में भर गया है। मदरसा फैजुल कुरान वाली गली आबाद खान वाली गली शहजाद मैहर वाली गली स्वर्गीय लाला सुरेश चंद वाली गली डॉक्टर जावेद वाली गली सोनू वाली गली जगह-जगह से सीवर लबालब भर गए हैं।  सीवर सफाई कर्मचारियों की आपस की राजनीति के कारण यह क्षेत्र गंदगी के ढेर पर समाया हुआ है जब सीवर सफाई कर्मी आते हैं तो अपने साथ पूरे औजार नहीं लेकर आते तथा गाड़ी के इंतजार में बैठकर समय व्यतीत करते रहते हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ा है।  तत्काल प्रभाव से वह सभी सीवरों की सफाई की तली झाड़ कराई जाए मैनुअल तरीके से जिससे क्षेत्र की जनता को करीब 6 माह तक राहत मिल सके अतः आपसे अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करा कर क्षेत्र की जनता को होने वाली बीमारियों से बचाने का कष्ट करें तथा सफाई कार्य मैं लापरवाही बरतने वाले दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ज्ञापन देने वालों में अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ सोहनलाल एडवोकेट पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ गुड्डू कुरैशी माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ अजहर खान माधवपुरम आबादखान माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ डॉक्टर जावेद माधवपुरम मेरठ मास्टर अनवर अब्बासी तालिब मंसूरी शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *