कैंट बोर्ड़: अवैध निर्माण की फाइल ही गुम ?

कैंट बोर्ड़: अवैध निर्माण की फाइल ही गुम ?
Share

कैंट बोर्ड़: अवैध निर्माण की फाइल ही गुम ?, वेस्ट एंड रोड बंगला 219 के अवैध निर्माण की फाइल यदि मेरठ कैंट बोर्ड से वाकई गुम हो गयी है तो यह गंभीर लापरवाही है। जिस अवैध निर्माण की बात की जा रही है उसको साल 2018 में तत्कालीन सीईओ प्रसाद चव्हाण ने खुद मौके पर जाकर देखा था। इंजीनियरिंग सेक्शन को उस मामले में कार्रवाई के आदेश भी प्रसाद चव्हाण ने दिए थे। अवैध निर्माण की इस फाइल पर बोर्ड के सेनेट्री सेक्शन के सुपरवाइजर पुजेश लोहरे ने रिपोर्ट भी लगायी थी, लेकिन यदि इसके बाद भी कैंट बोर्ड में उक्त बंगले में किए गए अवैध निर्माण की फाइल नहीं मिल रही है तो यह वाकई गंभीर है। इस बंगले की फाइल के गुम हो जाने को लेकर जब बोर्ड के प्रवक्ता जयपाल तोमर से सच्चाई जानने का प्रयास किया तो उन्होंने काल ही रिसीव नहीं की, जिसकी वजह से फाइल के गुम होने की पुष्टि संभव नहीं है, लेकिन स्टाफ में उक्त बंगले की फाइल गुम होने या फिर गायब कर दिए जाने की खासी सुगबुगाहट है। स्टाफ की माने तो उक्त बंगला कैंट बोर्ड की पूर्व सदस्य के पति या पुत्र का है। जिसमें अवैध रूप से स्वीमिंग पूल व आलिशान भवन का निर्माण किया गया है। इसकी शिकायत भी तत्कालीन सदस्यों की ओर से की गई थी जिसके बाद तत्कालीन सीईओ कैंट प्रसाद चव्हाण ने निरीक्षण किया था व कार्रवाई के आदेश दिए थे। नियमानुसार मामले को लेकर सीजेएम की कोर्ट में प्रोसिक्यूशन दायर किया जाना चाहिए था। अवैध निर्माण के छह माह के भीतर यह काम होना चाहिए था। लेकिन बोर्ड के स्टाफ का आरोप है कि ऐसा न करके इंजीनियरिंग सेक्शन हेड ने इस अवैध निर्माण को स्वीकृति की श्रेणी में शामिल कर दिया। इंजीनियरिंग सेक्शन हेड व अवैध निर्माण करने वालों के बीच यह रिश्ता क्या कहलाता है इसकी जांच तो केवल कमांडर स्तर से ही संभव है, लेकिन यदि अवैध निर्माण की फाइल गुम होने की बात सही निकलती है तो मामला वाकई गंभीर है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *