कैंट बोर्ड का चला हथोड़ा, मेरठ। छावनी परिषद ने मेरठ पब्लिक स्कूल ,भूसा मंडी और बाम्बे माल में अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है की कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड द्वारा आगे भी अवैध निर्माणों पर कार्यवाही जारी रहेगी छावनी परिषद को शिकायत मिली थी कि बांग्ला नंबर 221 मेरठ पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण कर कमरे बनाए जा रहे हैं जिस पर आज छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर उक्त निर्माण को जमीदोंज किया गया इस कार्रवाई के दौरान स्कूल मालिक ने भारी विरोध किया लेकिन छावनी परिषद की ध्वस्तीकरण स्क्वाड ने स्कूल मालिको की एक न सूनी और कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया वहीं दूसरी तरफ बांग्ला नंबर 199 व 200 में भी कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड ने बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन पीलरों को
ध्वस्त कर दिया साथ ही हनुमान चौक जैन मंदिर बोम्बे माल में भी अवैध निर्माण पर भी चला हथौड़ा। इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण कर्ताओं में अफरा तफरी का माहौल देखा गया वही छावनी परिषद मुख्य अधिसाशी अधिकारी ज्योति कुमार ने मीडिया के माध्यम से अवैध निर्माण कर्ताओं को चेतावनी दी है कि कैंट क्षेत्र में जहां भी अवैध निर्माण होता पाया गया तो उस पर तुरंत कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड इस कार्रवाई के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। बता दें कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई को लेकर निर्माण कर्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है अधिकारीयों की मानें आगे बड़े बड़े अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के संकेत ध्वस्तीकरण स्क्वाड को दिए गए है पिछले दिनों जयप्रकाश बिल्डर का आबूलेन पर बहुमंजिला अवैध निर्माण कैंट बोर्ड ने सीलकर यह जता दिया है कि अब कोई भी अवैध निर्माण करता बक्सा नहीं जायेगा।