कैंट बोर्ड में तूफान की आहट, मेरठ बोर्ड मेरठ में तूफान की आहट साफ सुनाई दे रही है। आने वाले दिनों में विभागीय उथल पुथल की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जालंधर छावनी से मेरठ कैंट बोर्ड का चार्ज लेने के लिए ज्योति कुमार सिंह को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गयी है, वह सोमवार को यहां आ सकते हैं। यह तो हुई नए चार्ज की बात। हालांकि कैंट बोर्ड के चार्ज की यदि बात की जाए तो तमाम बातें स्टाफ में हवा में तैर रही हैं। इसकी टाइमिंग को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। चार्ज की पहली मार जयपाल तोमर पर पड़ी। कार्यालय अधीक्षक की कुर्सी से उठाकर उन्हें साइड लाइन कर दिया। उनकी जगह पूर्व में कैंट बोर्ड पर आने वाली तमाम परेशानियों का सामना करने वाले जफर को जिम्मेदारी दी गयी है। जफर की दोबारा से ताजपोशी को स्टाफ ने सही कदम बताया है, लेकिन सबसे बड़ी खबर या चर्चा फिलहाल योगेश यादव को लेकर है। हालांकि करीबियों की मानें ताे अभी तक योगेश यादव को बर्खास्तगी या निलंबन को कोई लैटर नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर सीईओ नागेन्द्र नाथ के खिलाफ माेर्चा खोलने वाले योगेश की मदद में अब भाजपा खेमा खुलकर आ गया है। कैंट बोर्ड में जनता के प्रतिनिधि भी योगेश के साथ नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में कुछ धमाकेदार बातें कैंट बोर्ड में हो सकती हैं। @Back To Home