कैंट बोर्ड में अनिल जैन का विरोध, कैंट बोर्ड मेरठ के प्रस्तावित चुनाव में भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार बोर्ड के निवर्तमान सदस्य अनिल जैन का कैंट बोर्ड के स्टाफ ने जबरदस्त विरोध किया। उन पर फर्जी बोट बनवाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं का कहना था कि अनिल जैन के इशारे पर कुछ लोग संबंधित वार्ड में फर्जी वोट बनवाने को आए थे। ऐसे लोगों को कैंट बोर्ड के स्टाफ ने जो वोटिंग लिस्ट के काम में लगे हैं वहां से धक्के मारकर भगा दिया। बोर्ड का स्टाफ केवल यही तक नहीं रूका। स्टाफ के लोग तमाम काम छोड़कर नारेबाजी करते हुए कार्यालल कक्ष से बाहर आ गए। उन्होंने पूरे कार्यालय परिसर में घूम-घूमकर अनिल जैन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। इस दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगा गए। अनिल जैन को लेकर जो कुछ भी कैंट बोर्ड में हुआ है उसके बाद खुद भाजपाईयों की ओर से भी तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। संगठन और बोर्ड में अनिल जैन विरोधी खेमा भी एकाएक सक्रिय हो गया। उनक धुर विरोधी रहे कैंट बोर्ड में हुए विरोध प्रदर्शन की वीडियो को जबरदस्त तरीके से वायरल कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। जिसमें अनिल जैन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। उन पर तमाम तरह के आरोप नारेबाजी करने वाले लगा रहे हैं। भाजपाइयों का भी मानना है कि यह मामला अनिल जैन का चुनावी गणित गड़बड़ा सकता है। वहीं दूसरी ओर वार्ड एक से चुनाव में उतरने के लिए लंगोट कस चुके कैलाश मेहता ने भी फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग आफिसर/सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने इस ज्ञापन में फर्जी वोट बनवाने का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग सिटी मजिस्ट्रेट से की है। हालांकि उन्होंने नाम तो किसी का नहीं लिया है लेकिन चर्चा है कि आरोप उनके खिलाफ चुनावी मैदान में डटने वालों पर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में अनिल जैन से संपर्क का प्रयास कई बार किया लेकिन संपर्क न हो सका।