कैंट बोर्ड: सीबीआई का छापा, कैंट बोर्ड में सोमवार को सीबीई की टीम ने छापा मारा। छापे से कैंट बोर्ड के स्टाफ ही नहीं बल्कि तमाम अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सीबीआई की कार्रवाई को लेकर अधिकृत रूप से तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों की मानें तो सेनेट्री सुपरवाइजर संजय जिसको सेनेट्री सेक्शन हेड का बेहद करीबीम जाना जाता है, को हिरासत में लिया गया है। देर शाम तक सीबीआई की टीम सेनेट्री सेक्शन हेड समेत तमाम दूसरे स्टाफ से पूछताछ में लगी थी। सीबीआई टीम के पहुंचने के काफी देर बाद बोर्ड के अन्य सेक्शन के स्टाफ को छापे की जानकारी मिल सकी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अपुष्ट सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि सीबीआई का छापा कुछ दिन पूर्व तीन सेनेट्री सुपरवाइजरों की भर्ती को लेकर मारा गया है। इसमें काफी मोटा लेनदेन किए जाने की बात सुनने में आ रही है। यह भी जानकारी मिली है कि इस भर्ती कांड की शिकायत मेरठ कैंट बोर्ड के एक कर्मचारी नेता जो चुनाव हार गए हैं, ने की है। कैंट बोर्ड की यदि बात की जाए तो सीबीआई की यहां आज सोमवार को तीसरी बार आमद हुई है।सीबीआई छापे की कार्रवाई से पूरे स्टाफ में मानों तूफान आ गया हो। इसको लेकर कैंट बोर्ड प्रशासन के जब उच्च पदस्थ अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो किसी ने भी काल को रिसीव नहीं किया गया। उसके बाद मोबाइल नंबर आउट आफ रेंज जाते रहे। सीबीआई की टीम दोपहर करीब तीन बजे पहुंची थी, लेकिन इस सूचना को बाहर आने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया। कुछ देर पहले निकले सीईओ:-अपुष्ट सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम के पहुंचने से कुछ देर पहले ही सीईओ बोर्ड से निकले थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि जिस भर्ती घोटाले की चर्चा हो रही है उसमें सेनेट्री सेक्मशन हेड व सुपरवाइजर के अलावा किसी अन्य उच्च पदस्थ से भी पूछताछ की गयी है।