कैंट बोर्ड से सेलरी-डयूटी साहव के घर

सीईओ कैंट ने पूछा कहां थे दो जवाब
Share

कैंट बोर्ड से सेलरी-डयूटी साहव के घर, मेरठ कैंट बोर्ड अजब है और इसका स्टाफ गजब हैं। ऐसे ही एक मामले में कैंट बोर्ड के सीईओ ने सेनेट्री सेक्शन हैड को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है और पूछा है कि जो सेनेट्री सेक्शन का जो कर्मचारी सेलरी के नाम पर हर माह करीब यानि लगभग पंद्रह हजार की सेलरी कैंट बोर्ड से पा रहा है उससे बजाए इलाके में सफाई कार्य कराने के रुड़की रोड स्थित आवास पर क्यों काम लिया जा रहा है। यह बात हम नहीं कर रहे हैं बल्कि शनिवार की सुबह यह सब सुनने में आया है कि कैंट बोर्ड के सेनेट्री सेक्शन हेड को इस संबंध में शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस थमाकर पूछा गया है कि संविदा कर्मचारी सुनील पुत्र जगदीश से क्या घर पर काम ले रहे हैं। दरअसल इस मामले में शिकायत की गयी थी। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कारण बताओ नोटिस थमा कर सीईओ कैँट ने सेनेट्री सेक्शन हेड बीके त्यागी से स्पष्टीकरण मांग लिया। लेकिन इस नोटिस का असर यह हुआ कि सुनील पुत्र जगदीश एकाएक डयूटी पर प्रकट हो गया। सुनने में आया कि शनिवार की सुबह बजाए रुड़की रोड के वह निर्धारित डयूटी स्थल पर देखा गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि इस मामले में क्या सुनील से भी पूछताछ की गयी है। वहीं दूसरी ओर इस शिकायत को लेकर कहा जा रहा है कि यदि इस कर्मचारी और सेनेट्री सेक्शन हेड की काल डिटले यानि कानून की भाषा में सीडीआर निकलवा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन इसके लिए कुछ हाथ-पांव हिलाने होंगे तभी सीडीआर निकल सकती है। वैसे साहव लोगों के घर पर कर्मचारियों के काम करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कैंट बाेर्ड में यह परंपरा काफी पुरानी है। तमाम सेक्शनों में ऐसे कर्मचारी सुने जाते हैं जो सेलरी तो कैंट बोर्ड से लेते है और डयूटी को साहव के घर पर बजाते हैं। कैंट बोर्ड में इन दिनों नोटिसों को लेकर तूफान आया हुआ है। पिछले दिनों विश्व योग दिवस पर अनेक कर्मचारी जो नहीं पहुंचे थे, उनसे भी जवाब मांगा गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *