कैंट विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र

कैंट विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र
Share

कैंट विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र, मेरठ गंगानगर स्थित आईआईएमटी इंस्टीटयूट में आयोजित वृहद रोजगार मेले के चयनित युवाओं को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने नियुक्त पत्र बांटे। मेला मे 928 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें 259 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। गुरूवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, शशिभूषण उपाध्याय सहायक निदेशक सेवायोजन,  आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य पीपी अत्री मौजूद रहे। 19 कंपनियों ने साक्षात्कार लिये। 259 युवाओं का चयन किया गया।  समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मेरठ कैंट विधायक  अमित अग्रवाल का आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहन गुप्ता ने स्वागत किया। इस मौके पर शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक ने कहा किसी अभ्यर्थी को अपनी सेलरी कम भी लगे तो निराश न हों क्योंकि निजी क्षेत्र में सेलरी तेजी से बढ़ती है।  कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दीं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं की प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार अवश्य मिले। प्रत्येक युवा तकनीकी शिक्षा भी प्राप्त करे और देश के विकास में सहयोग करे। विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने अभ्यर्थियों से कहा की वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर अपने अधिकारियों को प्रभावित करें। यह शुरूआत है और स्वयं का विकास कर निरंतर आगे बढ़ना है। रोजगार मेला के सफल आयोजन के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय और सरकारी विभागों की सराहना की। विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि सरकार भविष्य निर्माण के लिये फंड व अवसर भी प्रदान करेगी। चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन के कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वृहद रोजगार मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये दिन-रात एक करने वाले आईआईएमटी स्टाफ ने अभ्यर्थियों के लिए सार्थक प्रयास किया। संचालन डा. फरहा हाशमी ने किया। सचिन कुमार, राजीव सपरा, बनी सिंह चौहान, डीएसडब्ल्यू नीरज शर्मा, डाॅ संदीप कुमार, अमित बंसल, डा. संजीव अग्रवाल, डा. एके चैहान, आशा यादव, डा.पृथ्वी सिंह, डा. प्रियांका राणा, रिचा चैहान, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *