कैंट विधायक ने किया टीकरण केंपेन का शुभारंभ

कैंट विधायक ने किया टीकरण केंपेन का शुभारंभ
Share

कैंट विधायक ने किया टीकरण केंपेन का शुभारंभ,
मेरठ नियमित टीकाकरण कैम्पेन का शुभारम्भ नगरीय प्रा०स्वा० केन्द्र, रजबन के अन्तर्गत सेन्ट जोजफ इन्टर कालिज में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। डीपीटी/ टीडी आधारित स्कूल कैम्पेन 26,27,30 सितम्बर एवं 1,4,7 अक्टूबर को जनपद के सभी स्कूलों में चलाया जाना है। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चो को सभी स्कूलों में डी०पी०टी०-2 बूस्टर (कक्षा-1, 5 वर्ष आयु के बच्चे), टी०डी०-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे) एवं टी०डी०-16 (कक्षा-10,16 वर्ष आयु के बच्चे को डी०पी०टी० एवं डी०टी० से प्रतिरक्षित किया जायेगा। शिक्षा विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से भी अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
अभियान के दौरान जनपद के 850 स्कूलों में टीकाकरण से वंचित 5 वर्ष आयु के 7653 बच्चों, 10 वर्ष आयु के 10077 बच्चों एवं 18 वर्ष आयु के 8837 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज दिनाक 26 सितम्बर 2024 को 147 स्कूलों में 147 सत्र लगाकर डी०पी०टी०-5 के 1021 बच्चों एवं टी०डी० 10 वर्ष के 2024 बच्चों तथा टी०डी० 16 वर्ष के 770 बच्चों को फूल 3815 बच्चों को आच्छादित किया गया। इस मौके पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ डा. अशोक कटारिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी मेरठ डा. प्रवीण गौतम, उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. रजत कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रजबन, डा. मेघना श्रीवास्तव, सेन्ट जोजफ इन्टर कालिज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *