कैंट विधायक का सौगातों का पिटारा

कैंट विधायक का सौगातों का पिटारा]
Share

कैंट विधायक का सौगातों का पिटारा,

मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने नववर्ष 2025 के शुभारम्भ के अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाऐं देते हुए अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रेषित उनके प्रस्ताव पर सीएम योगी ने मवाना रोड (एनएच 34) कसेरूखेड़ा नाले से मोदीपुरम एनएच 58 तक (मीनाक्षीपुरम, मामेपुर ललसाना एवं शीलकुंज कालोनी तक) 3.170 किमी लम्बे और 5.18 करोड़ (पॉच करोड़ अठ्ठारह लाख तथा मलियाना-लखवाया (भोला) 3.800 किमी लम्बे मार्ग को रुपए 4.20 करोड़ (चार करोड़ बीस लाख रुपए) की लागत से और कंकरखेड़ा पावलीखुर्द (खिर्वा रोड) की चार लेन चैड़ाई पूरी करने हेतु 350 मीटर लम्बे मार्ग की लागत रुपए 1.02 करोड़ (एक करोड़ दो लाख) सहित कुल 10.40 करोड़ (दस करोड़ चालीस लाख) रुपए की लागत से मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुद्रढ़ीकरण स्वीकृत कर दिया है।
साथ ही रेलवे मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कैंट विधायक के प्रस्ताव पर रेलवे फाटक नं. 27, 28, तथा 29 रोहटा फ्लाई ओवर के बाद कंकरखेड़ा की ओर फाजलपुर फाटक, आर्मी गोल्फ कोर्स फाटक, कासिमपुर फाटक पर अंडरपास बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। टेन्डर प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसके अतिरिक्त डिस्टलरी फाटक नं. 29-ए पर फ्लाई ओवर हेतु सैन्य प्रशासन की स्वीकृति की प्रतिक्षा है।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि उपरोक्त प्रस्तावों से मेरठ कैंट क्षेत्रवासियों सहित महानगर वासियों की सबसे बड़ी यातायात की समस्या से निजात मिल सकेगी और आवागमन सुगम हो जायेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *