सोतीगंज में चर तोड़ कर कब्जा,
कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आए वाहन चोर की कारगुजारी
सीईओ कैंट से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाने व दोबारा चर बनवाने की मांग
मेरठ/कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आए एक बदमाश ने थाना सदर बाजार के सोतीगंज इलाके में चौराहे पर मस्जिद के समीप पशुओं के लिए पानी पीने के लिए बनवायी गयी चर को तोड़कर वहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। जिस स्थान पर यह चर मौजूद थी, उससे सटे सदर के गंज बाजार इलाके और कुछ कदम की दूरी पर आगे सदर सब्जी मंड़ी होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में गोवंश भी रहते हैं। ये तमाम गोवंश सरकारी जमीन पर बनवायी गयी इसी चर पर पानी पीने के लिए आया करते थे, लेकिन चर तोड़कर वहां अवैध कब्जा कर खोखा डाल देने की वजह से सदर व सोतीगंज तथा आसपास इलाके के जो गोेवंश यहां पानी पीने के लिए आया करते थे, वो अब पानी के लिए भटक रहे हैं। जिस स्थान यह अवैध कब्जा किया गया, वह मेन रोड रोड है। अवैध खोखा डालने के लिए चर को तोड़ दिए जाने से यहां तमाम गोवंश प्रेमी व हिन्दू संगठनों के लोग खासे नाराज है। कई पशु प्रेमियों ने मामले की शिकायत सीईओ कैंट से भी की है। उन्होंने सीईओ से अवैध कब्जा हटवाकर दोबारा से पशुओं के पानी पीने के लिए चर बनवाने की मांग की है। उनका कहना है कि कुछ दिनों बाद गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। यहां पशुओं के पानी पीने के लिए कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। जिस शख्स ये यह काम किया है। वह शातिर वाहन चोर है। नोएडा पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कई बाइकें भी बरामद की थीं।