पुलिस वालों पर चढ़ाई गाड़ी,
मेरठ। मवाना में ओवर स्पीड में हूटर बजाते जा रहे युवकों ने पुलिस वालें पर गाड़ी चढ़ा दी। दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना के बाद बजाए रूकने के आरोपियों ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने एक क्रेटा में भी टक्कर मार दी। लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया गया। कार के सामने बाइक लगा दी गयी। घेर लिए जाने के बाद जब पुलिस ने खिड़की खुलवानी चाही तो उन्होंने खिड़की नहीं खोली। इससे एसओ के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने सड़क से एक र्इंट उठाकर ड्राइवर साइड वाले खिड़की पर बजानी शुरू कर दीं। शीशा टूट गया। उसके बाद ही खिड़की खोलकर गाड़ी बंद की। कार में बैठे युवकों ने पूछताद में अपना नाम अमन त्यागी और नमन त्यागी निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर बताया। कार अमन त्यागी चला रहा था। पुलिस को कार की चैकिंग में अंदर शराब की बोतलें भी मिली हैं। दोनों युवक भी शराब के नशे में थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। एसओ मवाना राजेश कांबोज और संदीप खारी भी घायल हो गए। वहीं युवकों के पास दो पिस्टल भी मिली हैं। एसओ राजेश कांबोज ने बताया कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया है। पूरे मामले में दोनों युवकों पर मुकदमा लिखा गया है। गाड़ी सीज, मुकदमा लिख दिया जान से मारने का प्रयास और अवैध हथियार रखने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।