देर रात तक खुलेंगे कैश काउंटर

देर रात तक खुलेंगे कैश काउंटर
Share

देर रात तक खुलेंगे कैश काउंटर,

मेरठ/ पीवीवीएनएल के कैश काउंटर गुरूवार देर रात तक खुले रहे। शुक्रवार को भी संवत: खुले रहें। पीवीवीएनएल एमडी श्रीमती ईशा दुहन ने सभी श्रेणी के बकायेदारों से एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले, सरचार्ज मे छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभउठाने की अपील की है। योजना 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रही है। सरचार्ज पर छूट पाने का, यह अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता 28 फरवरी तक पंजीकरण कराकर, छूट का लाभ उठा सकतें हैं एमडी ने बताया कि डिस्कांम के 14 जनपदों में 26 फरवरी तक ग्यारह लाख बत्तीस हजार बानवे उपभोक्ता सरचार्ज में छूट का लाभ ले चुके हैं। सभी जनपदों में भुगतान कैश काउटर, देर रात तक खुले रहेगें ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता ओटीएस से लाभ ले सकें। उपभोक्ता जनसेवा केन्द्र, खण्ड/उपखण्ड कार्यालय या आॅन-लाइन पंजीकरण कर, योजना का लाभ उठा सकतें हैं। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान को पीवीवीएनएल के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर संपर्क कर, योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *