सदर थाने के पीछे नकदी लूटी
मेरठ/थाना सदर बाजार के पीछे अलीमपुरा इलाके में गाड़ियों की सेल परचेज का काम करने वाले एक डीलर से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर नकदी व मोबाइल तथा जिन गाड़ियों की चाबियां उसके पास थीं वो लूटकर फरार हो गए।
सदर बाजार क्षेत्र के बिल्लवेश्वर महादेव के समीप रहने वाले अंकित पुत्र राम किशन शर्मा गाड़ियों की ले बेच का काम करते हैं। बुधवार की रात करीब 8.45 बजे वह सदर बाजार थाना के पीछे अलीपुरा से होकर घर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान बाइक पर कुछ युवक आए और उन्हें रोक लिया। बाइक सवारों ने अंकित को जमकर पीटा। बदमाशों ने उनका मोबाइल, नकदी तथा जेब में जिन गाड़ियों की चाबियां भी छीन ली और फरार हो गए। कुछ ही दूरी पर स्थित थाना सदर बाजार पहुंचकर अंकित ने पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दी। अंकित ने बताया कि पुलिस करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक जीप में बैठाकर उसको इधर उधर घुमाती रही। तब तक अंकित के परिवार वालों को लूट की वारदात की जानकारी मिल चुकी थी। वो भी थाना सदर बाजार पहुंच गए। उन्होंने भाजपा नेता अंकित चौधरी को पूरे मामले की जानकारी दी। अंकित चौधरी के पहुंचने के बाद ही पुलिस लूट की एफआईआर दर्ज करने को तैयार हुई।