CCSU में संचार संवाद गोष्ठी, मेरठ। आने वाले 5 साल में भारत डेटा का हब बनेगा। डेटा को शस्त्र को रूप में इस्तेमान किया जाएगा। मीडिया को तय करना होगा सत्य को कब और कहां स्थापित करना है। मीडिया का उददेश्य समाज व राष्ट्रहित होना चाहिए। ब्रेकिंग के चक्कर पर गलत दिखाने से समाज को नुकसान होगा। असत्य को कहना मर्डर के बराबर है और अर्द्धसत्य को कहना डब्ल मर्डर के बराबर। यह बात तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व विश्व संवाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता ऑर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख ने कहा कि हर विषय में भारतीय ज्ञान परंपरा का मूल तत्व है। समाचारों का संवाद नारद जी ने ही शुरू किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 वाई विमला ने कहा कि वर्तमान में मीडिया के कई प्रकार हो गए है। । संवाद से लोग जुडते है, संवाद के रूप अनेक हो सकते हैं। खबरों में नकारात्मकता को न आने दें। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार ने स्वागत उदबोधन किया। जबकि विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष श्याम बिहारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बीनम यादव ने किया। इस दौरान पांच पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें हिन्दुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ छायाकार अनुज कौशिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लोकेश टंडन, टवीटर एक्टिविस्ट अखंड प्रताप, निस्कॉर्ट कॉलेज की प्रिंसीपल रितू दुबे तथा अमर भारती के पत्रकार देवनाथ को प्रशस्ति पत्र, शॉल, पादप व 11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह, अजय मित्तल, डॉ0 मनोज श्रीवास्तव, प्रो0 रूप नारायण, प्रो0 विजय मलिक, प्रो0 अशोक कुमार, डॉ0 यशवेंद्र वर्मा, डॉ0 प्रदीप, डॉ0 नीरज सिंघल, संजीव गर्ग, अमरीश पाठक, पंकल शर्मा, मितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा आदि उपस्थित रहे।