CCSU कुलपति का औचक निरीक्षण

CCSU कुलपति का औचक निरीक्षण
Share

CCSU कुलपति का औचक निरीक्षण, कुलपति ने कॉलेजों का किया औचक निरीक्षण – परीक्षा शुरू होते की कुलपति निरीक्षण करने पहुंची कॉलेज – नकल विहीन परीक्षा कराने के दिए निर्देश मेरठ। मुख्य व प्राईवेट परीक्षा शुरू होते ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला गुरूवार को मेरठ कॉलेज, आरजी डिग्री कॉलेज व एनएएस डिग्री कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई। इस दौरान तीनो कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद मिले। तीनों की कॉलेजों में सुचारू रूप से परीक्षाएं संचालित होती पाई गई। इस दौरान उनके साथ प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह भी मौजूद रहे। औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने स्ट्रॉंग रूम ( जहां पर पेपर रखे जाते है तथा खोले जाते हैं। ) को भी देखा। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी देखा। जहां पर गंदगी दिखी वहां पर उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कमरों में प्रकाश की उचित व्यवस्था पंखे आदि को दुरूस्त करने के लिए कहा। प्राचार्यो को निर्देश दिए कि जहां पर कर्मचारी बैठते है वहां पर लाईट, पंखे आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा। नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं पर नकल करते हुए छात्र पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। कुलपति के इस निरीक्षण से तमाम कालेजों में हडकंप मचा रहा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कुलपति अचानक ऐसे छापा मारने को भी आ सकती हैं। कुलपति के दौरे के बाद तमाम कालेजों में सख्ती देखी गयी। सीनियर प्रोफेसरों ने मोर्चा संभाल लिया। ताकि नकल सरीखी कोई बात न हो। बताया जाता है कि कुलपति के औचक्क निरीक्षण की खबर तेजी से फैल गयी। इस खबर के बाद तमाम कालेज जहां परीक्षाएं चल रही थीं एकाएक अलर्ट मोड पर आ गए।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *