CCSU-बीएड परीक्षा का एलान शीघ्र

CCSU-बीएड परीक्षा का एलान शीघ्र
Share

CCSU-बीएड परीक्षा का एलान शीघ्र, छात्र- छात्राओं के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। अभी विश्वविद्यालय की ओर से इसके परीक्षा फार्म भी भरवाए जा रहे हैं। कुछ कॉलेजों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे गए थे। वहीं कुछ छात्र भी परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए थे,उन्हें एक मौका दिया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 15 जून से कराने की तैयारी में है। जल्द ही बीएड की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय में संचालित बीए एलएलबी अंतिम सेमेस्टर यानी 10 सेमेस्टर की परीक्षा भी जून के आखिर में प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय की ओर से इसके भी परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी किए जाएंगे।

नैनो यूरिया की स्प्रे करने की सलाह

सहकारी गन्ना विकास समिति के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक शौवीर सिंह ने गुरुवार को गन्ना सर्वे के निरीक्षण के लिए भ्रमण के दौरान क्षेत्र के गांव सैदीपुर में सर्वे की जांच की। गन्ने की फसल पर नैनो यूरिया की स्प्रे करने की सलाह दी थी। मौके पर सर्वे कार्य के लिए दो एचएचसी मशीन लगायी गई। उक्त गांव में कृषका श्यामफली पत्नी जयपाल के प्रजाति कोशा-0238 के पौधा खेत की जांच मौके पर की गई। जांच में क्षेत्रफल में अंतर नगण्य पाया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने गांव का सर्वे कार्य पूरा किया। इस दौरान किसानों को आनलाइन घोषणा पत्र भरने व नैनो यूरिया का स्प्रे करने की सलाह दी गई। जिससे नाइट्रोजन के साथ पौधे की पोषकता बनी रहेगी मौके पर जांच में फसल स्वस्थ्य एवं निरोगी पायी गई। इससे पूर्व गांव ऐंची खुर्द में भी गन्ना सर्वे का निरीक्षण किया गया। जिसमें किसान जगबीर सिंह के पौधे कोशा 0238 व वीर सिंह के पौधा खेत की जांच की गई।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *