CCSU कुलपति ने यात्रा की रवाना, स्वतंत्रता संग्राम की 165 वी जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा शनिवार शाम को 5:00 बजे क्रांति यात्रा का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षा ग्रह से हुआ। यात्रा में शामिल लोगों ने सबसे पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मैं लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। यात्रा वहां से चलकर जेल चुंगी, साकेत सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल, कैलाश प्रकाश स्टेडियम, कमिश्नरी चौरा, मेरठ कॉलेज कचहरी, पुल दयानंद नर्सिंग होम, बेगमपुल चौराहा, आबूलेन से होते हुए काली पलट बाबा औधड़नाथ मंदिर पहुंची। मंदिर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात वहां से यात्रा आबूलेन बेगमपुन पीएल शर्मा रोड, मेरठ कॉलेज, पुलिस लाइन होते हुए विक्टोरिया पार्क पहुंची यात्रा में शामिल ढाई सौ लोग विक्टोरिया पार्क में ही रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह 5:00 बजे यात्रा फिर से शुरू होगी और रविवार शाम मोदीनगर पहुंचेगी मोदीनगर में ही रात्रि विश्राम किया जाएगा। यात्रा में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर विग्नेशकुमार त्यागी, बाबा साधना गुप्ता, डॉक्टर सूची, डॉ कुलदीप त्यागी, डॉक्टर जीनत जेडी, डॉ योगेश मॉडल आदि मौजूद रहे।