CCSU में अभिशाप या वरदान डिवेट

CCSU में अभिशाप या वरदान डिवेट
Share

CCSU में अभिशाप या वरदान डिवेट, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में चल रहे अंतर छात्रावास प्रतियोगिता में रविवार को बृहस्पति भवन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया भाषण प्रतियोगिता में इंटरनेट का उपयोग एवं दुरुपयोग तथा विज्ञान वरदान है या अभिशाप है इन दो विषयों पर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में भाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रत्येक प्रतिभागी को 4 मिनट का समय विचार रखने के लिए दिया गया था अंग्रेजी भाषण में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा डॉक्टर के पी सिंह छात्रावास के छात्र शिवम यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त करें हिंदी भाषण में महाराणा प्रताप छात्रावास के निकुंज ने प्रथम स्थान व डॉक्टर के पी सिंह छात्रावास के आयुष सिंह राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर इस डिकलामेशन प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ आर के सिंह छात्रावास के वार्डन डॉ सीपी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इससे पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं से व्यक्तित्व विकास नेतृत्व के गुणों अनुशासन की प्रवृत्ति की वृद्धि आदि गुणों में परिवर्तन पर प्रकाश डाला एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं प्रोत्साहन व्यवहार के लक्षण की तारीफ की कार्यक्रम में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रूपनारायण नीतू चौधरी रविंद्र सिंह तथा 100 से अधिक छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन करण सिंह ने किया तथा टाइम कीपर मनीषा रही। इस महत्वपूर्ण डिवेट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपनी बात को बेहद सलीके व दमदार तरीके से रखा। पक्ष व विपक्ष की ओर से अकाट्य तर्क दिए गए। कोई भी चीज अभिशाप या वरदान हो, यह निर्भर करता है उसका यूज करने वाले पर। दरअसल देखना यह होगा कि जो शख्स इंटरनेट जैसी विश्व व्यापी चीज का यूज कर रहा है, उसकी इसके पीछे मंशा क्या है। उसकी मानसिक परिस्थितियों कैसी हैं। ये तमाम चीजें तय करती हैं कि इंटरनेट वरदान है या अभिशाप। डिवेट वाकई बहुत अच्छी रही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *