CCSU इंटर हॉस्टल डिवेट, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में चल रहे अंतर छात्रावास प्रतियोगिता के क्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज प्रतियोगिता) का आयोजन हुआ। अप्लाइड साइंस विभाग में आयोजित इस प्रतियोगिता में 8 छात्रावासों से चार चार प्रतिभागियों ने भाग लिए। पीपीटी द्वारा क्विज मास्टर ने तीन राउंड में कुल 64 सवाल पूछे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास का रहा, द्वितीय स्थान डॉ आर के सिंह छात्रावास का एवं तीसरे स्थान पर दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास का रहा।
आज के क्विज प्रतियोगिता के संयोजक गणित विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सरू कुमारी एवं सर छोटूराम इंजिनियरिंगरिंग कॉलेज के इंजीनियर एवं डॉ लक्ष्मी शंकर थे। निर्णायक के रूप में डॉक्टर प्रदीप कुमार चौधरी रहे जो सांख्यिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इस कार्यक्रम का संचालन दुर्गा भाभी छात्रावास की मेट्रन रमिता ने किया। छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉक्टर के पी सिंह एवं दुर्गा भाभी छात्रावास की नेहा गर्ग के अतिरिक्त निधि गर्ग सहयोगी के रुप में उपस्थित रहीं।
क्विज होस्ट के रूप में गणित विभाग के स्नातकोत्तर छात्र रोहित, लोकेश, यश और शिवम ने सफलता पूर्वक अपने कार्य का संपादन किया।शोध छात्रा शिवानी और अंजलि ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस डिवेट में भाग लेने के अलावा इस का बतौर श्रोता या दर्शक हिस्सा रहे अन्य छात्रों ने इस पूरे आयोजन को बेहद शानदार बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की डिवेट से ज्ञान वर्धन होता है। साथ ही अपनी बात को दूसरे के सामने कैसे और कितनी मजबूती से हमे रखना चाहिए, यह भी समझ में आता है। कम शब्दों में कम समय में अपनी बात बेहद प्रभावी ढंग से रखने की कला ही डिवेट है। इसके अलावा इस डिवेट का जो सब्जेक्ट यानि विषय था, इसमें कोई दो राय नहीं कि वह बहुत शानदार था। तथ्योां पर आधारित विषय पर कभी भी डिवेट या चर्चार करना शानदार होता है। उन्होंने इसके आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया।