सीसीएसयू के प्रोफेसर व परिजनों की रेस्टोरेंट में पिटाई

सीसीएसयू के प्रोफेसर व परिजनों की रेस्टोरेंट में पिटाई
Share

सीसीएसयू के प्रोफेसर व परिजनों की रेस्टोरेंट में पिटाई,
-खाना खाने के लिए पहुंचा था परिवार, दर्जन भर युवक मचा रहे थे हंगामा-
मेरठ  नौचंदी थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में सीसीएसयू के प्रोफेसर व उसके परिवार के सदस्यों की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी गयी। युवकों ने वहां जमकर हंगामा किया। बवाल की शुरूआत कहासुनी के चलते हुई। हंगामा कर रहे दबंग युवकों ने अन्य के साथ भी मारपीट की। उन्होंने प्रोफेसर के परिवार को भी नहीं बख्शा। आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रोफेसर के हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। सीसीएसयू के प्रोफेसर राकेश गुप्ता निवासी जागृति विहार सेक्टर चार पत्नी मीनू गुप्ता, बेटा शुभम गुप्ता, पुत्रवधू लक्ष्मी गुप्ता और बेटी प्रीति के साथ नई सड़क के निकट सम्राट स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचा। रेस्टोरेंट में भीड़ बहुत थी और टेबल खाली नहीं थी। यह परिवार एक तरफ खड़ा होकर टेबल के खाली होने का इंतजार करने लगा। कुछ ही दूरी पर 10-12 युवक खाना खा रहे थे। अचानक दो युवक उठ गए। प्रोफेसर को लगा कि युवक जा रहे हैं, उन्होंने कुर्सी खींच ली। इसके बाद युवकों का पारा चढ़ गया। उनकी प्रोफेसर से नोकझोंक होने लगी। आस पास बहुत भीड़ थी लेकिन किसी ने मामले को संभालने का प्रयास नहीं किया। अचानक युवक हमलावर हो गए। उन्होंने प्रोफेसर से हाथापाई शुरू कर दी। बेटा शुभम अपने पिता के बचाव में आया तो युवकों ने उसे भी गिरा लिया। यह देख परिवार की महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया और सभी तमाशबीन बने रहे। राकेश गुप्ता व उनके परिवार से मारपीट के बाद आरोपी युवक रेस्टोरेंट से बाहर निकले और कार में बैठकर भाग निकले। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। करीब आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची, जिसके बाद प्रोफेसर डाक्टरी के लिए रवाना हो गए।

सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम
10 से 12 युवक करीब 20 मिनट तक रेस्टोरेंट में दबंगई पर उतारू थे लेकिन किसी ने उनका विरोध नहीं किया। यहां तक कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। गेट पर मौजूद गार्ड भी तब अंदर आया, जब हमलावर भाग गए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *