बनते नजर आ रहे वर्ल्ड वार के आसार, नई दिल्ली। ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला हुआ है। इससे अमेरिका और उसके मित्र देश बौखला गए हैं। वहीं दूसरी ओर रूस अमेरिका व नाटो देशों के रिएक्शन का इंतजार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर लेबनान के खिलाफ अमेरिकी फौज की आमद और रूस की तैयारियों एशिया के इस इलाके से वर्ल्ड वार के आसान नजर आने लगे हैं। पूरी दुनिया जिस जंग से डर रही थी और जिसकी आशंका जतायी जा रही थी जिस ‘व्यापक युद्ध’ की आशंका जताई जा रही थी, वो अब शुरू हो गई है। ईरान द्वारा इजरायल पर किया गया यह पहला सीधा हमला था, जो सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले का प्रतिशोध था, जिसमें वरिष्ठ सैन्य कमांडर मारे गए थे। इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने इजरायल की ओर 300 से ज़्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं। हमले में 170 ड्रोन और 30 क्रूज मिसाइलें और कम से कम 110 बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। इजराइल ने कहा कि आने वाले 99% हमलों को इजराइली हवाई क्षेत्र के बाहर या देश के ऊपर ही रोक दिया गया। इजराइल और अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जॉर्डन जैसे देशों ने ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को रोका, जबकि मिसाइल रक्षा प्रणालियों के अपने तीन-ट्रायर अम्ब्रेला ने बैलिस्टिक मिसाइलों को रोका है। पाँच बैलिस्टिक मिसाइलें हवाई सुरक्षा को चकमा देकर इज़रायली क्षेत्र में जा गिरी। चार मिसाइलें दक्षिणी इज़रायल के नेगेव रेगिस्तान में नेवातिम एयर बेस पर गिरीं – जहाँ देश के F-35 लड़ाकू विमान तैनात हैं – जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा कि यह ईरान का प्राथमिक लक्ष्य था। इज़रायली सेना ने कहा कि बेस पर “हल्का हमला” हुआ था ।