चांट बाजार-प्रेमिका पर टूट पड़ा सिपाही
भीड़ वाले इलाके में सरेआम बुरी तरह पीटा-रहम की भीख मांगती रही युवती
मेरठ/बागपत पर तैनात बताए जा रहे एक सिपाही ने प्रेमिका बतायी जा रही लालकुर्ती निवासी युवती को लात घूंसों से सरेआम बुरी तरह मारा। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार युवती को तब तक वह पीटता रहा जब तक वह मरणासन अवस्था में नहीं पहुंच गयी और रहम की भीख नहीं मांगने लगी। आसपास तमाश देखने वालों की तो काफी भीड़ थी, लेकिन इस भीड़ में एक भी मर्द नजर नहीं आया जो युवती पर कहर बनकर टूट रहे सिपाही को रोक सके। हालांकि बताया जाता है कि सूचना पर बाद में थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। घटना गुरूवार की है। सदर बााजर थाना क्षेत्र के चांट बाजार के समीप जहां ई रिक्शाओ का गैराज व चार्जिंग सेंटर है वहीं पास ही बागपत में तैनात सिपाही बताया जा रहा शख्स युवती को बुरी तरह पीट रहा था। वह बेहाशा युवती को पीटे जा रहा था। पिटाई से युवती निढाल होकर सड़क पर गिर गई थी, लेकिन पिटने वाला रूकने को तैयार नहीं था। वह लात घूंसे बजाए जा रहा था। सुनने में आया है कि सिपाही बताए जा रहे युवक व युवती के बीच काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ अतंरंग हो चुके बताए जाते हैं। शादी का वादा कर दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। उन्हें अक्सर तमाम जगह देखे जाने की भी बात कही जाती है। दोनों ने अनेक बार अतंरंग पल बिताए जाने की भी बात सुनने में आ रही है। बताया जाता है कि अरसे तक युवती को यूज करने के बाद अब शादी से इंकार कर दिया था। इस बात से युवती काफी परेशान थी। वह शादी का दबाव डाल रही थी। लेकिन सिपाही बताया जा रहा युवक अब शादी की बात से इंकार कर रहा था। इसी को लेकर कुछ बात उनके बीच हुई जिसके बाद सिपाही ने इस युवती को बुरी तरह पीटा। पिटाई देखने वालों का मजमा लग गया था लेकिन कोई युवती को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा।
चांट बाजार-प्रेमिका पर टूट पड़ा सिपाही
