योगी के मंत्री दया शंकर से मिले गौरव

योगी के मंत्री दया शंकर से मिले गौरव
Share

योगी के मंत्री दया शंकर से मिले गौरव, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा ने परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी से उनके आवास 9 कालिदास मार्ग लखनऊ में भेंट की और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। अध्यक्ष गौरव शर्मा ने परिवहन मंत्री जी को मेरठ आरटीओ दफ्तर के दलाल राज से भी अवगत कराया और मेरठ शहर में जो नो एंट्री 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिन स्थानों पर लगाई जाती है। उस नो एंट्री की वजह से ट्रांसपोर्टर के वाहन शहर के अंदर नहीं आ पाते। और अगर वाहन चालकों को वाहन खड़े करने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है। इस समस्या से भी अवगत कराया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो ट्रांसपोर्टर को अनाव्यश्क प्रताड़ित किया जाता है , ई चालान जबरदस्ती काट दिए जाते । ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था को सुधारने की बात परिवहन मंत्री जी के सामने रखी।
और एनजीटी द्वारा 10 वर्ष पुरानी डीजल गाड़ियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंधित किए जाने का प्रावधान है। 10 वर्ष पुराने वाहनों पर फिटनेस परमिट नवीनीकरण आदि कार्य नहीं किए जा रहें। और संभागीय परिवहन अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्टरों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारियों द्वारा नेशनल परमिट जारी करते समय 15 वर्ष का एक मुफ्त टैक्स लिया जाता है। जबकि संचालन 10 वर्ष बाद बंद करने के लिए कह रह है। यदि परमिट की फीस 5-5 वर्ष के लिए जाए तो सुविधाजनक रहेगी। और संभागीय परिवहन कार्यालय में जो भ्रष्ट कर्मचारी कार्य कर रहे है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर जी ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा को आस्वाशन दिया की वो जल्द से जल्द मेरठ आयेंगे और ट्रांसपोर्टरों को साथ लेकर स्वएम संभागीय परिवहन कार्यालय में जाकर समस्या का समाधान करवाएंगे। और बाकी सभी समस्याय का भी समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर  अध्यक्ष गौरव शर्मा, पंकज अनेजा,सरदार खेता सिंह,अनीस चौधरी,रोहित कपूर आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *