बच्चे दे ध्यान! इस दिन होंगे यूपी बोर्ड के पेपर

बच्चे दे ध्यान! इस दिन होंगे यूपी बोर्ड के पेपर
Share

बच्चे दे ध्यान! इस दिन होंगे यूपी बोर्ड के पेपर,

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगी। माना जा रहा था कि कुंभ मेले के कारण परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन यूपी बोर्ड ने ऐसा नहीं किया है और तय समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। वहीं, कुंभ मेले में भी बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होना है।

54 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से प्रारंभ होकर जनवरी चलेंगी. वहीं, इस वर्ष कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिसमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के लिए पंजीकृत हैं, यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया है कि यह परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है और 12 मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 17 दिन में संपन्न होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *