चोरी दिल्ली से बिकती मेरठ में

चोरी दिल्ली से बिकती मेरठ में
Share

चोरी दिल्ली से बिकती मेरठ में, दिल्ली के पॉश इलाकों से चोरी होने वाले वाहनों को मेरठ में खपाया जा रहा था। सालों से यह धंधा एक शातिर गिरोह कर रहा था। लेकिन मेरठ एसओजी ने इससे दबोच लिया है। साथ ही चोरी की दो गाड़ियां भी बरामद की गयी है। एसओजी के इस गुड वर्क की जानकारी मीडिया को एसपी क्राइम ने बुधवार को पुलिस लाइन में एक पीसी में दी। एसओजी मेरठ व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर वाहन चोर दिल्ली से चोरी की गयी एक स्विफ्ट व एक बैलनो कार व दो अदद तमचें व दो जिन्दा कारतूस एवं प्लेन नम्बर प्लेट व वाहन चोरी के उपकरण सहित गिरफ्तार । यह जानकारी पुलिस लाइन में मीडिया को एपी क्राइम अनित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गढ रोड दतावली गेट के पास से मुखबिर की सूचना पर मुठभेड में चार शतिर वाहन चोर गिरफ्तार किये गये, गिरोह का सरगना इसरार पुत्र बाबू निवासी 60 फुठा समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ जो लगभग 20 वर्ष से लगातार दिल्ली व एनसीआर तथा आस-पास के जनपदो से वाहन चोरी का कार्य करता है, से पूछताछ में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है, जोकि आन डिमांड दिल्ली व एनसीआर से लग्जरी गाडी को चुराते है तथा अपने साथियों के साथ उक्त चोरी किये गये वाहनों को सोतीगंज के वाहन चोर माफिया शाकिब उर्फ गददू व उसके भाई मोहसीन से मिलकर चोरी के वाहनो को लम्बे समय से खपा रहे है । उक्त वाहन चोर गिरोह का लम्बा चौडा अपराधिक इतिहास है । तथा गिरफ्तार अभि0गण से एक स्विफ्ट गाडी जो पीतमपुरा दिल्ली से चोरी व एक बैलनो गाडी मुखर्जी नगर दिल्ली से चोरी की गयी ।
गिरफ्तार बदमाशों में   इसरार पुत्र बाबू निवासी,  इरशाद पुत्र रहीसु निवासी समर गार्डन कालोनी,  राशिद उर्फ काला पुत्र शौकीन, आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ब्रुश मौहल्ला केसर गंज थाना देहली शामिल हैं। फरार होने वालों में मोहसनी, साकिब, फजर, अजरूदीन उफ अज्जू, संदीप चौधरी, नवाब व बाबू शामिल हैं। वर्क करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड एस0ओ0जी0,  प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक थाना भावनपुर मेरठ मय टीम  उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा,  उ0नि0 मोहसीन अहमद, कंचन यादव,  तरुण कुमार, निशान्त चौधरी, रवि कुमार, कुर्बान चौहान, जितेश शर्मा,  पंकज कुमार, विकास चौधरी,  सुशील भाटी व संदीप खारी एसओजी मेरठ शामिल रहे।
@ Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *