चोरी से चढ़ी हैं अब आस्तीनें, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं मेरठ के प्रमुख सराफा व्यापारी श्री पीयूष गर्ग, मैसर्स अंबिका ज्वेलर्स, निवासी गांधीनगर की नंदन सिनेमा के सामने स्थित दुकान पर सुबह दुकान का शटर खोलने पर मुख्य शटर के सामने कुंभल कर सुरंग बनी मिलने से सर्राफा व्यापारियों में खलबली मच गई है। अंबिका ज्वेलर्स से लगभग 15,00,000 रुपए कीमत के चांदी के बर्तन, गिफ्ट आइटम व आभूषण और जेवरात चोर काउंटर और शोकेस से निकालकर ले गए हैं। अंबिका ज्वेलर्स के डीवीआर को भी चोर ले गए हैं। डीवीआर के साथ-साथ वहां पर एक कैमरा जोकि ऑनलाइन सेपरेट था, वह भी चोर ले गए हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि, वह चोर बहुत ही शातिर और आईटी सेक्टर के जानकार भी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने अंबिका ज्वेलर्स पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन का घोर विरोध किया और अपने सर्राफा व्यापारी की दुकान पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कराने के लिए मना कर दिया गया। उसके पीछे कारण था कि, इस प्रकार की यह चौथी घटना है अंबिका ज्वेलर्स से पहले कुछ ही दूरी पर प्रिया ज्वेलर्स के स्वामी हेमेंद्र राणा के यहां यह घटना अभी कुछ ही दिन पूर्व हुई है। उससे पहले भी प्रिया ज्वेलर्स पर अगस्त माह में यह घटना हुई थी। इसी प्रकार की घटना अब से डेढ़ महीने पहले परतापुर रिठानी स्थित सर्राफ दीपक लोधी जी की दुकान पर भी हुई थी। महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि, यदि पुलिस ने आबूलेन पर बलराम जौहरी जी के यहां चोरी हुई हीरे की अंगूठी को बरामद कर और चोरों को पकड़ कर अच्छा काम किया तो हमने उनका उत्साहवर्धन सदर थाने पहुंचकर किया। लेकिन हमारे यहां इस प्रकार की अगर गंभीर घटनाएं होंगी तो उनके लिए भी आप लोगों को हमारे साथ बैठना पड़ेगा, इन घटनाओं को खोलना पड़ेगा, और आगे की रणनीति बनानी पड़ेगी। एसपी सिटी द्वारा कई घंटे बाद यह आश्वासन देने पर कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज रात मेरठ पहुंच जाएंगे और कल 3 बजे सराफा बाजार स्थित मंदिर महादेव, प्रांगण में जिसने सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग होती है उसमें सराफा व्यापारियों के साथ बैठकर इस घटना और इससे पूर्व की घटनाओं पर विचार विमर्श करेंगे। घटनास्थल पर एडीएम सिटी भी पहुंचे और जिलाधिकारी से संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता की वार्ता कराई, उन्होंने भी जिलाधिकारी से कल सराफा व्यापारियों के बीच में रहकर उनके द्वारा जो चिंता व्यक्त की जा रही है, उसके समाधान के लिए रहने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मनोज गर्ग, लोकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, डॉ0 संजीव, आशुतोष अग्रवाल, आशीष कौशिक, सौरभ गर्ग, राकेश बंसल, हेमेंद्र राणा, विकास रस्तोगी, राघव जी, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजू शर्मा, आदि उपस्थित थे।