सीएम से मुआवजे की मांग, अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश लोकेश अग्रवाल मेरठ ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे एक ज्ञापन में मेरठ के कारोबारियों को रैपिड प्रोजेक्ट के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। ज्ञापन में लोकेश अग्रवाल ने कहा है कि दिल्ली-मेरठ यातायात को सुगम बनाने के लिए रेपिड रेल परियोजना पर कार्य चल रहा है, प्रगति के इस कार्य के कारण रेल मार्ग में आने वाले भारी संख्या में कारोबारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। विकास आवश्यक है, परन्तु उस विकास के मार्ग में चलने से प्रभावित व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। व्यापार प्रभावित होने के कारण बैंक का ब्याज, बिजली का बिल, स्टाफ की सैलरी दुकान का किराया, जी.एस.टी., कामर्शियल हाउस टैक्स घर के खर्चे, बच्चों की पढ़ाई व ऐसे अन्य अनगिनत खर्चे की पूर्ति करना असम्भव हो रहा है। अतः रैपिड रेल परियोजना से प्रभावित व्यापारियों को उनके नुकसान की गणना कराकर मुआवजा दिलाने के आदेश पारित करने की कृपा करे।