सीएम योगी के आने की आहट

सीएम योगी के आने की आहट
Share

सीएम योगी के आने की आहट, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की आहट से गाजियाबाद के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा प्रशासन व पुलिस महकमा होमवर्क में जुट गया है। उम्मीद की जा रही है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के बाद अब मेरठ मंडल के जिलों का निरीक्षण करेंगे। 26 अगस्त को वह हापुड़ पहुंचेंगे। यहां करीब 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 27 अगस्त को वह गाजियाबाद आ सकते हैं। अधिकारियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी हैं। हालांकि गाजियाबाद के लिए मुख्यमंत्री आगमन का अधिकृत कार्यक्रम उनके आने से एक दिन पहले ही जारी होगा, लेकिन प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। उनके आने के लिए संभावित रूट भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। हापुड़ रोड पर नगर निगम ने डिवाइडरों की मरम्मत और उन पर पेंट कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभी कार्यक्रम की जानकारी से इनकार किया है, लेकिन भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि 26 या 27 में से किसी भी दिन मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम जल्द ही तय हो सकता है। मुफ्त नहीं मिलेगा राशन, चुकानी होगी कीमत:  मुफ्त राशन अब नहीं मिलेगा।  इसके लिए पहले की तरह  कीमत चुकानी होगी। यह  व्यवस्था इसी माह से लागू हो जाएगी। खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन डीलरों से खाद्यान्न की रकम जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने लोगों को राशन की दुकानों से मिलने वाला गेहूं-चावल मुफ्त कर दिया था। इसके साथ-साथ प्रत्येक कार्ड धारकों को चना, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त देना शुरू कर दिया था। प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से भी कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। अब प्रदेश सरकार की ओर से अब मुफ्त राशन देना बंद कर दिया है। अगस्त माह में अब जो राशन मिलेगा, उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। दो रुपये की दर से गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल मिलेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *