सीएम योगी को सौंपा मेरठ के विकास का रोडमैप

सीएम योगी को सौंपा मेरठ के विकास का रोडमैप
Share

सीएम योगी को सौंपा मेरठ के विकास का रोडमैप, राज्यसभा सांसद व मुख्य सचेतक डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शुक्रवार को मेरठ आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरठ के विकास का रोड मैप सौंपा। साथ ही इसको शीघ्र स्वीकृति व कार्य शुरू कराए जाने का आग्रह किया। सीएम योगी पुलिस लाइन में जब राज्यसभा सांसद डा. बाजपेयी से मंत्रणा कर रहे थे, तभी उन्हें यह रोड मैप सौंपा गया। इसमें एयरपोर्ट,  आउटर व इनर रिंग रोड, शहर की पार्किंग व्यवस्था, कांशीराम व लोहिया अवास, काली नदी का उद्धार, मंगतपुरम लीगेबसी वेस्ट बायोरेमिडियेशन, मेरठ का स्टेडियम व सरदार पटेल स्कूल की काया कल्प प्लान, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का संयोजन, वृक्षारोपण व सूरजकुंड स्थित क्षय रोग अस्पताल, नौचंदी मैदान का सुधार व अत्याधुनिक पशु चिकित्सलय की जरूरत। इसके अलावा मेरठ में स्मार्ट सिटी परियोजना व घर-घर गंगाजल आपूर्ति, पर्यावरण सुधार व मास्टर प्लान, मेरठ की सबसे बड़ी व पुरानी समस्या जल निकासी। ज्वैलर्स की मांग जेम्स एवं ज्वैलरी सेंटर की वेदव्प्यासपुरी में स्थापना, मेरठ के लिए डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने हाईकोर्ट की बैंच भी पुरजोर तरीके से मांगी। उन्हें बताया कि यह मांग करीब पचास साल पुरानी है। साथ ही लघु उद्योग के उत्थान का प्लान तथा मेरठ में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार जिसमें उन्होंने सीएम योगी को एलएलआरएम, प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल डफरिन समेत जनपद के दूसरे सरकारी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को अत्याधुनिक रूप व सुविधा दिए जाने की मांग भी की है। राज्यसभा के मुख्य सचेतक डा. बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने तमाम मांगों व बिंदुओं पर विस्तार से व किस विभाग से संबंधित मांग है और कैसे इसको किन माध्यमों से पूरा किया जा सकता है। कहां पर अड़चन आ रही हैं ये तमाम बातें उन्होंने सीएम योगी को समझाने के लिए अपने मांग पत्र के साथ सप्लीमेंट्री फाइल भी सौंपी है। उन्होंन उम्मीद जाहिर की कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार से मेरठ के प्रति अगाघ प्रेम व सहानुभूति रखते हैं उसके चलते मेरठ की बहुत ही जरूरतें सीएम योगी शीघ्र ही पूरी करेंगे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *