अफसरों पर गुमराह करने का आरोप

अफसरों पर गुमराह करने का आरोप
Share

अफसरों पर गुमराह करने का आरोप, संस्कार भारती से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ व्यापारी नेता विपुल सिंहल ने नगर निगम प्रशासन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री समेत प्रशासन व शासन के आला अफसरेां को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से गरीब फूल वालों के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के मेरठ दौरे पर सर्किट हाउस के चौराहे को गुब्बारों व रंगबिरंगी चुन्नी से सजाया गया, साथ ही सर्किट हाउस के मुख्य द्वार के बाहर आनेको होर्डिंग नगर निगम द्वारा लगाए गए। अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यता प्रत्येक होर्डिंग पर नगर निगम द्वारा “भारी विरोध के चलते 100 करोड की भूमि खाली कराई गई” की उपलब्धि को दर्शाया गया। विपुल सिंहल का आरोप है कि निगम का यह कृत्य सीएम योगी आदित्यनाथ को भरमाने व गुमराह करने सरीखा है। उन्होंने कहा कि सीएम के संज्ञान में लाना है कि गढ़ रोड स्थित खसरा नंबर 6041 की भूमि पर मात्र 400 वर्ग मीटर जगह पर खोखा व्यापार संघ द्वारा अपने खोखे लगाकर व्यापार किया जा रहा था। कुल 24000 से अधिक की भूमि पर मात्र 400 जगह को खाली कराने पर 100 करोड़ की भूमि को खाली कराने का दावा कहां तक उचित है। पिछले 40 वर्षों से यह 24000 गज भूमि पर निगम के कूड़े का खत्ता व कीकर के पेड़ उगे हुए थे। निवेदन है जांच करा कर जितना भूमि का भाग खोखा व्यापारियों द्वारा कब्ज़ा किया गया था उतने ही रुपए की भूमि की बात इसमें की जाए। उन्होंने मेरठ नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों से सीएम को इस प्रकार गुमराह न किए जाने का भी आग्रह किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *