सीओ साहब सदर में लूट की वारदातें रोकें

सीओ साहब सदर में लूट की वारदातें रोकें
Share

सीओ साहब सदर में लूट की वारदातें रोकें,

मेरठ के सदर इलाके में बैक टू बैक लूट व झीनाझपटी की वारदातों के चलते लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। शुक्रवार को तमाम व्यापारी व भाजपा नेता सीओ सदर से मिले और लूट की वारदातों रोकने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी माुंग की कि वारदातों का खुलासा किया जाना चाहिए। यदि सदर जैसे इलाके में असुरक्षित हो जाएंगे तो फिर मेरठ में सुरक्षित क्या रह जाएगा। इसलिए हर दशा में लूट की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाना चाहिए।  सदर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार व्यापारी व आम जनमानस के साथ हो रही लूट , छिनौति व अन्य अपराधिक घटनाओं के विरोध में आज संयुक्त व्यापार संघ मेरठ अध्यक्ष अजय गुप्ता  व भाजपा नेता तथा कैंट बोर्ड के पूर्व मैंबर अनिल जैन  के नेतृत्व में सदर क्षेत्र के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीओ कैंट प्रकाश अग्रवाल से मिला । जिसमें छावनी क्षेत्र के पूर्व सभासद अनिल जैन ने प्रतिदिन हो रही अपराधिक घटनाओं के विरोध में रोष प्रकट किया साथ ही शीघ्र इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा व साथ ही यह भी बताया कि कल व्यापारी अजय जैन के साथ जिस स्थान पर लूट हुई थी उसी स्थान पर 24 घंटे होने से पूर्व उसी तरीके से घटना करने की कोशिश की गई इस घटनाक्रम से यह प्रतित होता है अपराधियों में पुलिस का किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा लगातार हो रही व्यापारियों के साथ लूट की घटनाएं पुलिस के लिए चिंतन का विषय है इस विषय को गंभीरता से पुलिस प्रशासन को लेना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाएं प्रदेश सरकार की नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लगती है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के द्वारा पुलिस प्रशासन को निर्देश निर्धारित किए हुए हैं अपराधी किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिए पुलिस प्रशासन बिना किसी दबाव के अपराधियों को पकड़ कर उनके सुनिश्चित स्थान पर भेजने का कार्य करें । प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलने वालों में संयुक्त व्यापार संघ मंत्री अंकित गुप्ता मनु] सत्येंद्र अग्रवाल] प्रदीप शर्मा] सदर क्षेत्र के व्यापारी रविंद्र गर्ग] अजय जैन आदि शामिल रहे ।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *