मौत पर मुआवजा व जांच के आदेश

मौत पर मुआवजा व जांच के आदेश
Share

मौत पर मुआवजा व जांच के आदेश, मेरठ में चल रहे दिल्ली टू मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम के दौरान एक हादसे में श्रमिक की मौत से हड़कंप मच गया।परतापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रैपिड रेल प्रोजेक्ट में ड्राइविंग करने वाला युवक 15 टन वजनी पिलर के नीचे दब गया। 30 सेकेंड तक अम्मा-अम्मा चिल्लाने के बाद युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।   पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर आरआरटीएस के उच्च पदस्थ की ओर से प्रवक्ता प्रेरणा दलकोटी ने जानकारी दी है कि गुरूवार की शाम निर्माणाधीन शताब्दी नगर आरआरटीएस स्टेशन पर लोहे के फ्रेम के एक मेम्बर के गिरने से एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं । मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए सभी विभागों को निर्माणाधीन  कॉरिडोर में गहन सुरक्षा जांच करने का निर्देश भी दिया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *