कांग्रेस की छात्र पंचायत में पहुंचे वरुण, मेरठ में चेंबर ऑफ कॉमर्स में एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे जय जवान अभियान का छात्र पंचायत का आयोजन किया गया(
जिसमें मुख्य अतिथि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिघांनिया रहे । कार्यक्रम का आयोजन एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अलतमस त्यागी ने किया । एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी ने कहा की केन्द्र मे सरकार आते ही अग्निपथ योजना को निरस्त करेंगे और सभी खाली पड़े पदो को भरने का काम करेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिंघानिया ने कहा की युवाओं के लिए 30 लाख पदों भरने का काम करेगें ,, कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने की । कार्यक्रम संचालन महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया ! कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सहरयाब मुखिया सुमित विकल, जाहिद वाहिद, शोहराब पठान , हर्ष ढाका , प्रंशात चौधरी , जुबैर खान, सोनम, अफरोज, ईमरान अख्तर, डॉ अशोक आर्यं, रिहानुदद्दीन, शिवकुमार शर्मा , यशपाल , रिहान , मुश्तुजाफ, हेमंत, वासु , फरहान , विनय , अमन , अहमद, युहांसा त्यागी , अंकुर , तैय्यब, शोएब, सागर त्यागी , आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने दी।
जिलानी कोआर्डिनेटर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुगिस जिलानी को शाहजहांपुर का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
मुगिस जिलानी पूर्व में मेरठ युवक कांग्रेस के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रह चुके हैं।
श्री जिलानी के मनोयन पर मेरठ कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी, का आभार व्यक्त किया है।