संविधान दिवस- मीडिया को शिवसेना का सम्मान,
मेरठ, संविधान दिवस के अवसर पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन व जिला प्रमुख संदीप गर्ग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बन्धुओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सन् 1949 में आज ही के दिन बाबा साहेब अम्बेडकर के नेतृत्व में संविधान तैयार करके भारत सरकार को सौंपा गया था , जिसे 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया। संविधान दिवस के इस अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया बन्धुओं का सम्मान समारोह रखा।
सम्मानित होने वाले मीडिया बन्धुओं में एन पी गौतम, आसिफ खान, मुन्ना, आदेश प्रजापति, भानू शर्मा, बीरू, मौ आरिफ, गुलफाम सैफी, तेजवीर सिंह, नकुल भारद्वाज, अंकुर भारद्वाज, टी सी गौतम,नावेद खान, परवेज खान, रिजवान, शैलेन्द्र सिंह, सूर्या प्रताप, एस आर अली, नौशाद सैफी, इस्लामुद्दीन, वली मौ.रहीस, सुनील कुमार, ओमपाल ठाकुर, अनस खान, नरेन्द्र बंसल रहे। गोष्ठी में मास्टर अजीज ठेकेदार, कमल प्रजापति, अजीत सिंह, पूजा सिंघल, शाजिद, विनित रजत सिंह, योगेश कौशिक भोला, शंकर मुजाहिद, अलिशा आदि शामिल रहे।