पुलिस को सौंपी कोर्ट के आदेश की कापी,
-देहलीगेट पुलिस को सौंपी हाईकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कापी-
मेरठ। नगर निगम के 23 कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कापी मामले को लेकर रिट याचिका दायर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट वीके गुप्ता ने थाना देहलीगेट पुलिस को सौंप दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कॉपी पुलिस को सौंपी गई है। इस आदेश में हाईकोर्ट ने कूटरचित प्रयास कर फर्जी नियुक्तियां पाने वाले 23 कर्मचारियों की सेलरी रिलीज करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए हैं। दरअसल इन 23 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाए जाने तथा जो सेलरी सरकारी खजाने से रिलीज किया गया उसकी रिकबरी के आदेश पूर्व में तत्कालीन कमिश्नर व मुख्य सचिव ने दिए थे। आदेश का अनुपालन करने के बजाए निगम के तमाम अफसर 23 कर्मचारियों की सेलरी रिलीज करते रहे। इससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि हुई। उसी मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश विगत दिनों दिए थे। याचिकाकर्ता ने बताया कि आदेश की सर्टिफाइड कापी रविवार को थाना देहलीगेट पुलिस को सौंपी गयी है।